Hindi, asked by ludreshwar, 11 months ago

व्यंग्य विधा का अर्थ बताइये?​

Answers

Answered by ayushiya31
1

Explanation:

किसी को चिढ़ाने, दुखी करने, नीचा दिखाने आदि के लिए कही जाने वाली वह बात जो स्पष्ट शब्दों में न होने पर भी अथवा विपरीत रूप की होने पर भी उक्त प्रकार का अभिप्राय या आशय प्रकट करती हो

शब्द की व्यंजना वृत्ति से प्रकट होने वाला अर्थ

शब्द की व्यंजना शक्ति द्वारा निकलनेवाला अर्थ।

Answered by ansh841507
2

Answer:

यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें।

व्यंग्य साहित्य की एक विधा है जिसमें उपहास, मज़ाक (लुफ्त) और इसी क्रम में आलोचना का प्रभाव रहता है। यूरोप में डिवाइन कॉमेडी, दांते की लैटिन में लिखी किताब को मध्यकालीन व्यंग्य का महत्वपूर्ण कार्य माना जाता है, जिसमें तत्कालीन व्यवस्था का मज़ाक उड़ाया गया था। व्यंग को मुहावरे मे व्यंग्यबाण कहा गया है।

हिन्दी में हरिशंकर परसाई और श्रीलाल शुक्ल इस विधा के प्रमुख हस्ताक्षर हैं।

Similar questions