Hindi, asked by ac9916833, 5 hours ago

वायु , जल और भोजन मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताएं हैं । स्वच्छ जल के अभाव में मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती | आजकल गांव एवं नगरों के प्रदूषित जल को नदियों और तालाबों में बहा दिया जाता है | लोग 4 नदी , तालाब एवं पेयजल स्रोतों के पास ही मल - मूत्र विसर्जन कर देते हैं । पशु भी इन पेयजल स्रोतों का प्रयोग करते हैं । कपड़े एवं बर्तन धोने का काम भी यही किया जाता है । नदियों में कारखानों से बचा कचरा आदि बहाने से भी जल प्रदूषित हो जाता है । देश भर की अधिकांश नदियां अपना अस्तित्व खोती जा रही हैं । बढ़ती आबादी और प्राकृतिक साधनों के अनुचित प्रयोग से नदियों का जलस्तर भी बहुत घट गया है । तटों से कई मीटर दूर तक भूमि सुखी दिखाई देती है । बड़ी बड़ी नदियां नालों सी दिखाई पड़ती हैं । जल प्रदूषण को नियंत्रित किए बिना मानव जीवन सुरक्षित नहीं है । क) मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता क्या है ? ख) प्रदूषित जल को अक्सर कहां बहा दिया जाता है ? ग) नदियों का जल कैसे प्रदूषित होता है ? घ) आज नदियों की क्या स्थिति है ? ड) गद्यांश में से इन शब्दों के विलोम शब्द टूटें -असुरक्षित , उचित


please Answer me Fast

Answers

Answered by kanishka3444
0

Answer:

क) मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता क्या है ?

Ans - वायु , जल और भोजन मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताएं हैं ।

ख) प्रदूषित जल को अक्सर कहां बहा दिया जाता है ?

Ans - आजकल गांव एवं नगरों के प्रदूषित जल को नदियों और तालाबों में बहा दिया जाता है l

ग) नदियों का जल कैसे प्रदूषित होता है ?

Ans - नदियों में कारखानों से बचा कचरा आदि बहाने से भी जल प्रदूषित हो जाता है l

घ) आज नदियों की क्या स्थिति है ?

Ans - देश भर की अधिकांश नदियां अपना अस्तित्व खोती जा रही हैं । बढ़ती आबादी और प्राकृतिक साधनों के अनुचित प्रयोग से नदियों का जलस्तर भी बहुत घट गया है । तटों से कई मीटर दूर तक भूमि सुखी दिखाई देती है ।

ड) गद्यांश में से इन शब्दों के विलोम शब्द टूटें -असुरक्षित , उचित

Ans - असुरक्षित - सुरक्षित

उचित - अनुचित

If you find it helpful please mark me brainliest

Similar questions