वायु, जल तथा थल पर उपयोग किए जाने वाले परिवहन के साधनों में प्रत्येक के दो उदाहरण लिखिए।
Answers
वायु, जल तथा थल पर उपयोग किए जाने वाले परिवहन के साधनों में प्रत्येक के दो उदाहरण निम्न प्रकार से है :
(1) वायु पर उपयोग किए जाने वाले परिवहन के साधन के दो उदाहरण :
वायु यान तथा हेलीकॉप्टर
(2) जल पर उपयोग किए जाने वाले परिवहन के साधनों के दो उदाहरण :
समुंद्री जहाज, नौका
(3) थल पर उपयोग किए जाने वाले परिवहन के साधनों के दो उदाहरण :
बस, कार, रेलगाड़ी
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (गति एवं दूरियों का मापन) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15572500#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
(क) एक मीटर में ____ सेंटीमीटर होते हैं।
(ख) पाँच किलोमीटर में ____ मीटर होते हैं।
(ग) झूले पर किसी बच्चे की गति ____ होती है।
(घ) किसी सिलाई मशीन की सुई की गति ____ होती है।
(ङ) किसी साइकिल के पहिए की गति ____ होती है।
https://brainly.in/question/15572869#
3. पग अथवा कदम का उपयोग लंबाई के मानक मात्रक के रूप में क्यों नहीं किया जाता?
https://brainly.in/question/15572906#
Explanation:
उत्तर:वायु में, परिवहन के साधन हैं, वायुयान या हवाई जहाज और हेलिकॅापटर । जल में, जहाज और नाव । थल में, रेल और मोटर कार।