Hindi, asked by Anonymous, 2 months ago

व्यंजन किसे कहते हैं ? व उसके कितने प्रकार हैं ?
___________​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

आम भाषा में क से गया ज्ञ तक के वर्णों को व्यंजन कहते हैं। जिन वर्णों का उच्चारण बिना किसी दुसरे वर्णों के नहीं हो सकता उन्हें व्यंजन कहते हैं। ... वैसे तो व्यंजनों की संख्या 33 ही होती है। लेकिन 2 द्विगुण व्यंजन और 4 संयुक्त व्यंजन मिलाने के बाद व्यंजनों की संख्या 39 हो जाती है।

Answered by MrRdx
261

व्यंजन :

  • जो वर्ण स्वरों की सहायता के बिना न बोले जा सकें, उन्हें 'व्यंजन' कहते हैं।

जैसे : क, ख, ग, घ आदि।

❖ व्यंजनों के तीन भेद हैं - ❖

  • स्पर्श
  • अंत : स्थ
  • ऊष्म

व्याख्या :

  • स्पर्श व्यंजन 'क' से 'म' तक पच्चीस वर्ण 'स्पर्श व्यंजन' कहलाते हैं।

ये पाँच वर्गों - कवर्ग, चवर्ग, टवर्ग, तवर्ग और पवर्ग में विभक्त किए गए हैं।

  • अंत : स्थ व्यंजन य, र, ल, व 'अंत : स्थ व्यंजन' कहलाते हैं।

  • ऊष्म व्यंजन श, ष, स, ह, 'ऊष्म व्यंजन' कहलाते हैं।

इनको ऊष्म इसलिए कहा जाता हैं क्योंकि इनके उच्चारण में श्वास की प्रबलता के कारण एक प्रकार की गरमी (ऊष्म) उत्पन्न होती हैं।

─────── ••• ───────

Similar questions