Hindi, asked by ayushimishra67969, 8 months ago

व्यंजन का वर्ण विच्छेद​

Answers

Answered by sunita6054
37

Hope you like this . Please Download

Attachments:
Answered by bhatiamona
0

व्यंजन का वर्ण विच्छेद​?

व्यंजन का वर्ण विच्छेद :

व्यंजन : व् + ं + ज् + अ + न् + अ

व्याख्या :

किसी शब्द को उसके हिज्जों (spelling) में पृथक कर देना वर्ण-विच्छेद कहलाता है।

अर्थात किसी शब्द को उसमें प्रयुक्त किये जाने वाले व्यंजन और स्वर के रूप में अलग-अलग कर देना ही 'वर्ण-विच्छेद' कहलाता है।

वर्ण विच्छेद करते समय हमें स्वरों की मात्रा को पहचानना पड़ता है और उस मात्रा के स्थान पर उस स्वर को प्रयोग में किया जाता है। इसमें हम शब्द के स्वर और व्यंजन को अलग- अलग करते है. शब्द और समूह को अलग करने की प्रक्रिया को वर्ण विच्छेद कहते हैं।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/56034421

वर्ण-विच्छेद कीजिए,

(क) भारत (ख) हिमगिरि

(ग) पूजास्थल (घ) विपुल​

https://brainly.in/question/56025518

वर्ण - विच्छेद शब्द - बस, लकड़ी, मैदान, पादरी, बंदूक​

Similar questions