Hindi, asked by shivendradahiya9, 1 month ago

व्यंजना शब्द शक्ति किसे कहते हैं उदाहरण सहित समझाइए​

Answers

Answered by pvelendra
12

Answer:

जहां शब्द का अर्थ अभिधा तथा लक्षणा शब्द-शक्तियों के द्वारा नहीं निकलता वहाँ शब्द की गहराई में छिपे हुए अर्थ को प्रकट करने वाली शक्ति व्यंजना शब्द-शक्ति कहलाती है | इससे जो अर्थ प्रकट होता है, उसे व्यंग्यार्थ कहते हैं |

‘व्यंजना’ शब्द ‘वि+अंजना’ से बना है जिसका अर्थ है – विशेष दृष्टि | इसका अर्थ यह है कि इसमें विशेष दृष्टि से देखकर अर्थ निकालना पड़ता है |

उदाहरण – घर गंगा में है | यहाँ व्यंग्यार्थ है कि घर गंगा की तरह पवित्र है |

Similar questions