Hindi, asked by safwanbgs5644, 3 months ago

व्याकरण किसे कहते हैं​

Answers

Answered by Anonymous
45

\rightarrow\huge\text{Answer}

☛हिन्दी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों का बोध कराने वाला शास्त्र को ही हिन्दी व्याकरण कहते हैं। ... शास्त्र में भाषा के शुद्ध करने वाले नियम बताए गए हो उसे ही व्याकरण कहते हैं। या किसी भी भाषा के अंग प्रत्यंग का विश्लेषण और विवेचन, व्याकरण (Grammar) कहलाता है।

Answered by BikashKumar05
1

Explanation:

1.वह विद्या जिसके अंतर्गत बोलचाल और साहित्य में प्रयुक्त भाषा के स्वरूप, उसके गठन, अवयवों तथा प्रकारों, उनके पारस्परिक संबंधों और रचनाविधान तथा रूप परिवर्तन का विवेचन किया जाता है।

2.भाषा संबंधी नियमों से संबद्ध पुस्तक।

Similar questions