Hindi, asked by prachirode488, 22 days ago

व्याकरण किसे कहते हैं उसके मुख्य अंगो के नाम लिखिए​

Answers

Answered by mahatoabhijit99
0

Answer:

write in english language

Answered by bobbypanjeta7077
3

व्याकरण वह शास्त्र है, जो हमे किसी भाषा के शुद्ध रूप को लिखने और बोलने के नियमो का ज्ञान करवाता है

भाषा के इन मुख्य तीन अंगो के आधार पर ही व्याकरण के तीन विभाग माने गए है-

 वर्ण विचार- वर्ण विचार के अंतर्गत वर्ण, उसके भेद, आकार, उच्चारण, उनके संयोग या मेल के नियमो आदि पर विचार किया जाता है. शब्द विचार- इस विभाग के अंतर्गत शब्द, उसके भेद, उत्पत्ति, रचना तथा रूपान्तर आदि के नियमों आदि पर विचार किया जाता है.वाक्य विचार- इसके अनतर्गत वाक्य से सम्बंधित उसके भेद, विश्लेषण, रचना, अवयव तथा शब्दों से वाक्य बनाने के नियमों की जानकारी दी जाती है.

Similar questions