*व्याकरण खंड-(क)संज्ञा ,सर्वनाम ,विशेषण की परिभाषा बताते हुए उदाहरण सहित उसके प्रकारों का वर्णन कीजिये? if someone give me the right answer so I will make him BRAINLIEST answer
Answers
Answered by
1
Explanation:
किसी व्यक्ति वस्तु स्थान जाति भाग अथवा भाग के नाम को संज्ञा कहते हैं ।
संज्ञा के पांच भेद होते हैं ।
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
- समूहवाचक संज्ञा
संज्ञा के उदाहरण -दिल्ली, मोहन, पुस्तक ,गेंद ,आदि ।
जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं उन्हें सर्वनाम कहते हैं।
सर्वनाम के 6 भेद हैं ।
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- उत्तम पुरुष
- मध्यम पुरुष
- अन्य पुरुष
- निजवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक सर्वनाम
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- संबंधवाचक सर्वनाम
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
सर्वनाम के उदाहरण - मैं ,वह,तुम, हम ,आदि ।
संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करने वाले शब्दों को विशेषण कहते हैं ।
विशेषण के चार भेद हैं ।
- गुणवाचक विशेषण
- संख्यावाचक विशेषण
- परिणाम वाचक विशेषण
- सार्वनामिक विशेषण
विशेषण के उदाहरण - काला, सुंदर, मधुर, इत्यादि ।
Similar questions