Hindi, asked by ALBINA, 9 months ago

व्याकरण शब्द में उपसर्ग और मूल शब्द क्या है?

Answers

Answered by shishir303
20

व्याकरण शब्द में उपसर्ग और मूल शब्द इस प्रकार है....

व्याकरण ► वि (उपसर्ग) + आ (उपसर्ग) + करण (मूलशब्द)

व्याकरण दो उपसर्ग से बना शब्द है, अनेक उपसर्ग ऐसे होते हैं, जिनमें दो उपसर्गों का प्रयोग होता है। जैसे...

सुसंस्कृत  ► सु (उपसर्ग) + सम् (उपसर्ग) + कृत (मूल शब्द)

अनाहार ► अन् (उपसर्ग) + आ (उपसर्ग) + हार (मूल शब्द)

समाचार ► सम् (उपसर्ग) + आ (उपसर्ग) + चार  (मूल शब्द)

सुसंगठित ►सु (उपसर्ग) + सम् (उपसर्ग) + गठित (मूल शब्द)

Explanation:

उपसर्ग — उपसर्ग (Prefix) वो शब्द होते हैं जो दो शब्दों से मिलकर बने होते हैं। किसी शब्द के आरंभ कोई और शब्द लगा दिया जाता है तो उस शब्द का अर्थ ही बदल जाता है। उस आरंभिक शब्द को बाद वाले शब्द का उपसर्ग (Prefix) कहते हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

कोई ऐसे 10 शब्द लिखिये जिसमें उपसर्ग और प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ हो।

https://brainly.in/question/3513640

═══════════════════════════════════════════

नीचे लिखे शब्दों में से मूल शब्द और उपसर्ग अलग

करके लिखिए।

प्रसिद्ध, प्रसंस्करण, संयंत्र, आभूषण, प्रजातियाँ, खूबसूरत।

https://brainly.in/question/10952078

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by anshikasingh9292
7

Answer:

vi+aa =upsarg in vyakaran

Explanation:

please mark me as your brainlist and follow me please

Similar questions