Hindi, asked by RKhushi, 10 months ago

व्याख्या और आशय में क्या अंतर है ?​

Answers

Answered by yadavakshat8261
2

व्याख्या =व्याख्या स्त्री० [सं०] १. वह वाक्य आदि जो किसी जटिल पद या वाक्य आदि का अर्थ स्पष्ट करता हो । किसी बात को समझाने के होती है, उसके वृत्ति, भाष्य, वार्तिक, टीका, टिप्पणी आदि अनेक भेद माने गए हैं । २. वह ग्रंथ जिसमें इस प्रकार अर्थविस्तार किया गाया हो । ३. कहना । वर्णन ।

आशय=आशय मन की वह इच्छा है जो व्यक्ति को कोई कार्य करने को प्रेरित करती है। आशय का आपराधिक विधि में बहुत महत्त्व है बिना आशय के कोई बात अपराध नहीं हो सकती है।

Answered by roopa2000
0

ANSWER:

आशय और व्याख्या में क्या अंतर है?  आशय से तात्पर्य किसी शब्द, वाक्य या वाक्यांश का मूलभाव कम से कम शब्दों में उल्लेख करना  ; इसके विपरीत व्याख्या से तात्पर्य शब्द, वाक्य या वाक्यांश के मूल भाव को अधिकतम शब्दों मे विस्तार करना।

EXPLAIN:

व्याख्या:

स्त्रीलिंग

1.विवेचन, विवरण।

1.विवेचन, विवरण।2.टीका।

आशय:

पुल्लिंग

1.ठहरने की जगह (जैसे— जलाशय)।

1.ठहरने की जगह (जैसे— जलाशय)।2.घर।

Explanation:

Similar questions