वायुमंडला अपर्वतन क्या है वायु अपर्वतन पर आधारित चार घटनाए लिखिए
Answers
Answered by
0
Answer:
वायुमंडलीय घनत्व में उँचाई में अंतर के कारण प्रकाश की तरंगों या किरणों के अपवर्तनांक में होने वाले परिवर्तन को वायुमंडलीय अपवर्तन कहते हैं
Explanation:
उँचाई में परिवर्तन के कारण वायु के तापमान में भी परिवर्तन होता है। यह तापमान में परिवर्तन बिभिन्न घटकों पर निर्भर करता है, जिसमें से उँचाई (altitude) एक प्रमुख घटक है। उँचाई बढ़ने के साथ साथ हवा का तापमान कम होता जाता है।
गर्म हवा ठंढ़ी हवा की तुलना में कम सघन होती है। जिसके कारण अपवर्तक माध्यम (वायु) की भौतिक अवस्थाएँ अस्थिर होती हैं। अत: तापमान में अंतर के कारण अपवर्तक माध्यम की अस्थिरता के कारण गर्म वायु से होकर देखने पर वस्तु की आभासी स्थिति परिवर्तित होती रहती है, तथा वस्तु हिलती हुई प्रतीत होती है।
Similar questions