Geography, asked by sabakhan775588, 6 months ago

वायुमंडल हमारे लिए क्यों जरूरी है लिखिए​

Answers

Answered by harshika1217
84

जीवन के लिए वायुमंडल इसलिए आवश्यक है क्योंकि वायुमंडल पृथ्वी तक पहुंचने वाली सूर्य के प्रकाश को फिल्टर करता है, जलवायु को प्रभावित करता है और अन्य तत्वों का भंडार है जो जीवन के लिए आवश्यक हैं।

Answered by shishir303
15

वायुमंडल हमारे लिए इसलिए जरूरी होता है, क्योंकि वायुमंडल में हमारे जीवन के लिये बेहद आवश्यक ‘ऑक्सीजन’ गैस होती है। इस ऑक्सीजन गैस को ‘प्राणवायु’ भी कहा जाता है। वायुमंडल उन सभी गैसों का मिश्रण होता है जो हमारे जीवन के लिए बेहद आवश्यक हैं। पृथ्वी के वायुमंडल में ऑक्सीजन सबसे प्रमुख गैस है, ऑक्सीजन हमारे जीवन का आधार है और वायुमंडल में ऑक्सीजन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। वायुमंडल में नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड ,जलवाष्प जैसी गैसें होती हैं, जो पूरी पृथ्वी को जीवनदायी वातावरण प्रदान करती हैं।

वायुमंडल के कारण ही सूर्य की किरणें छनकर आती हैं, जिससे हमारे प्राणियों के शरीर को हानि नहीं पहुंचती। यदि वायुमंडल ना होता तो सूर्य की पराबैंगनी किरणें प्राणियों के लिए बेहद घातक हो सकती थीं। वायुमंडल में उपस्थित ऑक्सीजन की सहायता से ही समस्त जगत के जीव साँस लेते हैं। पेड़ पौधों को भी अपनी ऊर्जा प्राप्त करने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।

पृथ्वी पर उपस्थित वायुमंडल के कारण ही पृथ्वी पर जीवन संभव हो पाया है। अन्य ग्रहों पर भी वायुमंडल है, लेकिन वह जीवनानुकूल वायुमंडल नहीं है। यदि वायुमंडल ना हो तो पृथ्वी का तापमान शून्य से भी नीचे जा सकता है या सूरज की गर्मी कारण अत्याधिक ज्यादा हो सकता है। वायुमंडल के कारण हमें इन दोनों स्थितियों से सुरक्षा प्राप्त होती है, इस कारण वायुमंडल हमारे लिए बेहद आवश्यक है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions