History, asked by meghwalpooja009, 6 months ago

वायुमंडल के दो महत्वपूर्ण तत्व लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
5

वायुमंडल के दो सबसे प्रमुख तत्व हैं..

► नाइट्रोजन और ऑक्सीजन

हमारी पृथ्वी के वायुमंडल में लगभग 78% नाइट्रोजन पाई जाती है। जो कि वायुमंडल का सबसे प्रमुख तत्व है। वायुमंडल में 21% ऑक्सीजन है, जो दूसरा प्रमुख तत्व है।

इसके अलावा वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड, ऑर्गन, हाइ़ड्रोजन, हीलियम, निऑन, ओजोन आदि गैसें भी बेहद अल्प मात्रा में पाई जाती हैं। जिनमें सबसे ज्यादा कार्बन डाइ ऑक्साइड लगभग 0.03% और ऑर्गन लगभग 0.93% पाई जाती हैं।

वायुमंडल में जलवाष्प भी पाई जाती है, जिसकी मात्रा 3% से 5% तक होती है। ये जलवाष्प पृथ्वी पर उपस्थित जलस्रोतों जैसे महासागर और नदियों, तालाबों के वाष्पीकरण से बनती रहती है।

वायुमंडल में उपस्थित ये गैसें हमें सूर्य की पराबैंगनी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाती हैं, और हमारे वायुमंडल के तापमान को भी नियंत्रित रखती हैं।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by vishalbouddhb
1

Answer:

भारत का अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार लिखिए

Similar questions