Science, asked by jayeshbohra1020, 1 year ago

वायुमंडलीय गैसों को द्रव में परिवर्तन करने के लिए कोई विधि सुझाइए।

Answers

Answered by Anonymous
95

गैसों को अपने कणों को पास लाकर तरल पदार्थ में परिवर्तित किया जा सकता है ताकि वायुमंडलीय गैसों को तापमान कम करके या बढ़ते दबाव द्वारा तरलीकृत किया जा सके।

Answered by nikitasingh79
116

उत्तर :  

वायुमंडलीय गैसों को द्रव में परिवर्तन करने के लिए विधि निम्न प्रकार से है :  

दाब अधिक तथा तापमान कम करने पर गैसों को द्रव में बदला जा सकता है क्योंकि अधिक दाब तथा कम तापमान पर गैस के कण पास आ जाते हैं और गतिज ऊर्जा कम हो जाती है जिसके फलस्वरूप गैस द्रव में परिवर्तित हो जाती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।  

Similar questions