वायु में सल्फर डाई - ऑक्साइड (SO ) की सान्द्रता (भाग प्रति मिलियन में ) को ज्ञात करने के लिए, एक नगर के मोहल्लों से आँकड़े एकत्रित किए गये, जिन्हें नीचे प्रस्तुत किया गया है :
वायु में SO2 की सांद्रता का माध्य ज्ञात कीजिए |
Answers
Answer:
पद विचलन विधि (step deviation Method) के द्वारा :
वर्ग चिन्ह (xi) = (उच्च सीमा + निम्न सीमा)/2
(0.00 + 0.04)/2 = 0.04/2 = 0.02
(0.04 + 0.08)/2 = 0.12/2 = 0.06
इसी प्रकार और भी वर्ग चिन्ह (xi) ज्ञात कर सकते हैं।
सारणी से,
कल्पित मान (a) = 0.10, Σfiui = - 1, Σfi = 30, h = 0.04 ,
माध्य = a + (Σfiui/Σfi) × h
= 0.10 + (-1 /30) × 0.04
= 0.10 - 0.04/30
= 0.10 - 0.001
= 0.099
अतः,वायु में सल्फर डाई-ऑक्साइड (SO2 ) की सान्द्रता का माध्य = 0.099 है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (सांख्यिकी) के सभी प्रश्न उत्तर
https://brainly.in/question/13052485
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
किसी फुटकर बाज़ार में, फल विक्रेता पेटियों में रखे आम बेच रहें थे | इन पेटियों में आमों की संख्याएँ भिन्न - भिन्न थी | पेटियों की संख्या के अनुसार, आमों का बंटन निम्नलिखित था:
एक पेटी में रखे आमों की माध्य संख्या ज्ञात कीजिए | आपने माध्य ज्ञात करने की किस विधि का प्रयोग किया है ?
https://brainly.in/question/13053167
निम्नलिखित सारणी किसी मोहल्ले के 25 परिवारों में भोजन पर हुए दैनिक व्यय को दर्शाती है:
एक उपयुक्त विधि द्वारा भोजन पर हुआ माध्य व्यय ज्ञात कीजिए |
https://brainly.in/question/13053501#