व्यापारिक नगर की अपेक्षा ग्रामीण अंचल को प्रेम के लिए उर्वर क्यों माना गया है
Answers
व्यापारिक नगर की अपेक्षा ग्रामीण अंचल को प्रेम के लिए उर्वर क्यों माना गया है
व्यापारिक नगर की अपेक्षा ग्रामीण अंचल को प्रेम के लिए उर्वर माना गया है क्योंकि गाँव में हरियाली है| गाँव में चारों तरफ़ प्रकृति दिखाई देती है| ग्रामीण क्षेत्रों में हमें ताज़ी हवा मिलती है| यहाँ पर अपने हाथों से उगाया गई फल , सब्जियां खाने को मिलती है| यहाँ का वातावरण शुद्ध है | यहाँ पर सब प्रेम से रहते है|
गाँव में धुंए की खुशबु में भी है, एक अजीब सा आनंद आता है I किसी के घर लकड़ी का चूल्हा जलता है तो कहीं कोयले का I शाम में चिड़िया चहचहाती है I किसान खेतों में काम करते है I गांव मिट्टी, खेत ,पशु खेतो की हरयाली ज्यादा पेड़ पौधों का संगम है ,जहाँ आज भी लोगों के दिल एक दूसरे से जुड़े है लोग एक दूसरे की जीवन का अपने आप को हिस्सा मानते है I
व्यापारिक नगरों में धुंए और भीड़ के अलावा कुछ नहीं मिलता है| साँस लेना भी बहुत मुश्किल है| चारों तरफ़ प्रदुषण फैला हुआ है| यहाँ पर किसी के लिए किसी के पास समय नहीं है| नगरों में लोग अपनी उन्नति के पीछे भाग रहे है और अपने जीवन को भूलते जा रहे है|
Answer:
Why is rural area considered more fertile for love than commercial city
Explanation:
Rural areas and urban areas are two major portions of human settlement The lifestyle of both areas are considerably different from one another. In rural areas, people are more simple, orthodox and enjoy life despite having lesser technologies while urban people are fast track people, having busy schedules and milestones to achieve. That is why the value of relationship is more understood and practiced in rural areas than urban area and hence they are more fertile to love