Business Studies, asked by rishukaundal59, 9 months ago

व्यापार की सहायक क्रिया किसे कहा जाता है​

Answers

Answered by technicalarihant18
0

Answer:

व्यापार एक सहायक किया है

Answered by bhatiamona
1

व्यापार की सहायक क्रियाओं से तात्पर्य उन क्रियाओं से है, जो किसी भी व्यापार को उत्पादन के स्तर से उपभोग के स्तर तक पहुंचाने में सहायता करती हैं। कहने का अर्थ है, वे क्रियायें जो किसी भी उत्पाद को उत्पादक से उपभोक्ता तक पहुंचाने में सहायता करती हैं, व्यापार की सहायक क्रियायें कहलाती हैं।

व्याख्या :

सहायक क्रियायों के अंतर्गत भंडारण, पैकिंग, बैंकिंग, बीमा, संचार, विज्ञापन, परिवहन, दुकान आदि आते हैं। इस सब क्रियायों की एक क्रमिक और व्यवस्थित श्रंखला से ही कोई उत्पाद उत्पादित होकर उपभोक्ता तक पहुँच पाता है।

Similar questions