Economy, asked by banasuraj428, 9 days ago

व्यापारिक ऊर्जा एवं गैर व्यापारिक ऊर्जा किसे कहते हैं ?

Answers

Answered by ishuishanigupta
4

उपयोग के आधार पर ऊर्जा के स्रोतों को दो भागों में विभक्त किया जाता है- वाणिज्यिक ऊर्जा और गैर वाणिज्यिक ऊर्जा। वाणिज्यिक ऊर्जा के अंतर्गत कोयला, तेल, प्राकृतिक, गैस, जल - विद्युत, नाभिकीय ऊर्जा आदि को सम्मिलित किया जाता है तथा गैर वाणिज्यिक ऊर्जा में घरेलू उपयोग के महत्व के ऊर्जा स्रोतों को सम्मिलित किया जाता है।

Hope it helps uh.

Answered by samikshakoche2019
1

Answer:

आज भी ऊर्जा के परम्परागत स्रोत महत्वपूर्ण हैं, इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता, तथापि ऊर्जा के गैर-परम्परागत स्रोतों अथवा वैकल्पिक स्रोतों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इससे एक ओर जहां ऊर्जा की मांग एवं आपूर्ति के बीच का अन्तर कम हो जाएगा, वहीं दूसरी ओर पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का संरक्षण होगा, पर्यावरण पर दबाव कम होगा, प्रदूषण नियंत्रित होगा, ऊर्जा लागत कम होगी और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सामाजिक जीवन स्तर में भी सुधार हो पाएगl Notice : You want any questions and answers then you ask me

Similar questions