व्यापार मंडल सेक्टर 20 क.ख.ग. अधिशक के तत्वावधान में होली मिलन के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । आप अधिशक की ओर से सभी नगर वासियों को आमत्रण देते हुए 40-60 शब्दों में सूचना लिखिए
Answers
Answer:
सर्व सेवा सम्मान समिति द्वारा पारिवारिक होली मिलन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बाहर से आये कवियों ने सुन्दर कविताऐं प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान होली पर्व पर संस्था द्वारा एक दूसरे को उपहार व गुलाल भी भेट किए गए।
गत शनिवार देर शाम शहर के टंकी रोड स्थित एक बारातघर में विगत वर्षो की भांति पारिवारिक होली मिलन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ौत से आये कवि विनीत मितल ने कवि मंच का सफलता पूर्वक संचालन किया। जिन्होंने रामसेतू प्रेम निशानी हैं पर अपनी कविता प्रस्तुत की। बाहर से आये हास्य कवि रामकुमार रागी, श्रंगार रस की कवित्री अनुष्का त्यागी एवं कवि पंकज शर्मा ने सभी श्रोताओं को खूब हंसाया। कथा वाचक अरविन्द दृष्टा महाराज ने आर्शीवाद स्वरूप सभी को होली की शुभकामनाएं दी। संरक्षक अरविंद संगल, ने हरिवंश राय बच्चन की कविता कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती को पढ़कर सुनाया। इस दौरान संस्था द्वारा सभी सदस्यों को होली पर्व पर उपहार तथा गुलाल भेट किए। मोके पर संरक्षक आलोक जैन, विजय कौशिक, वीरेन्द्र संगल, उमाशंकर, राजकुमार तायल, रमेशचंद विश्वकर्मा, अध्यक्ष गिरधारीलाल, सचिव मुकेश तायल, जगदीश अरोरा, भूपेंद्र खन्ना, यशस्वी पंवार,सचिन जैन, संदीप विश्वकर्मा, सोनू मालिक, अमन गर्ग, नितिन मित्तल आदि मौजूद रहे।