व्यापार और निवेश नीतियों का उदारीकरण वैश्वीकरण प्रक्रिया में कैसे सहायता पहुँचाती हैं?
Answers
उत्तर :
व्यापार और निवेश नीतियों के उदारीकरण से अभिप्राय है कि विदेशी व्यापार एवं विदेशी निवेश पर से अवरोधकों को हटा दिया जाता है जिससे विभिन्न देशों के बाजारों एवं उत्पादनों में एकीकरण होता है। विभिन्न देशों के बीच परस्पर संबंध और तीव्र एकीकरण की प्रक्रिया ही वैश्वीकरण है जो अधिकाधिक विदेशी निवेश और विदेशी व्यापार के जरिए संभव हो सकती है। विभिन्न देशों के बीच अधिक से अधिक वस्तुओं, सेवाओं, निवेश, प्रौद्योगिकी का आदान-प्रदान हो रहा है। प्रौद्योगिकी में तीन उन्नति ने भी वैश्वीकरण प्रक्रिया को उत्प्रेरित किया है। यदि वस्तुओं और सेवाओं का सुगमता से आयात निर्यात किया जा सकेगा तो विदेशी कंपनीयां अपने कार्यकाल और कारखाने आसानी से स्थापित करने में सक्षम होंगी।
बहुराष्ट्रीय कंपनियों की गतिविधियों के द्वारा ही विदेशी व्यापार में काफी वृद्धि हुई है। अधिक निवेश व व्यापार के द्वारा ही विभिन्न देशों की उत्पादन का एकीकरण संभव हुआ है। इससे विश्व के देश एक दूसरे के और निकट आ रहे हैं। इस तरह व्यापार और निवेश नीतियों का उदारीकरण वैश्वीकरण प्रक्रिया में सहायता पहुंचा रहा है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answer:Suryast ke samay raktav
Explanation: