Business Studies, asked by sonusen42908, 2 months ago

वायु प्रदूषण के कोई चार कारण लिखिए​

Answers

Answered by yogeshbhuyal7
1

Answer:

बढ़ती आबादी के कारण औद्योगीकरण में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। लोगों को रोजगार मुहैया कराने की वजह से इंडस्ट्री से निकलने वाली जहरीली हवा ने वायु को दूषित कर दिया है। यह कहा जा सकता है की वायु प्रदूषण के लिए सबसे बड़ा कारण बढ़ते हुए उद्योग है। इससे से निकलने वाले धुएँ ने सबसे ज्यादा वायु को प्रदूषित किया है।

Answered by prakashakash802
2

Answer:

बढ़ती आबादी के कारण औद्योगीकरण में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। लोगों को रोजगार मुहैया कराने की वजह से इंडस्ट्री से निकलने वाली जहरीली हवा ने वायु को दूषित कर दिया है। यह कहा जा सकता है की वायु प्रदूषण के लिए सबसे बड़ा कारण बढ़ते हुए उद्योग है। इससे से निकलने वाले धुएँ ने सबसे ज्यादा वायु को प्रदूषित किया है।

Explanation - वायु प्रदूषण ठोस और तरल कणों और कुछ गैसों के कारण होता है जो हवा में निलंबित हैं । ये कण और गैसें कार और ट्रक एग्जॉस्ट, फैक्ट्रियां, धूल, पराग, मोल्ड बीजाणु, ज्वालामुखी और जंगल की आग से आ सकती हैं। हमारी हवा में निलंबित ठोस और तरल कणों को एयरोसोल कहा जाता है।

Similar questions