वायु प्रदूषण को रोकने का कोई एक उपाय बताइए
Answers
Answered by
138
⠀ ⠀
- वायु प्रदूषण रोकने ने में वृक्षों का सबसे बड़ा योगदान है।
- औद्योगिक इकाइयों को प्रयास करना चाहिए कि वायुमण्डल में फैलने वाली घातक गैसों की मात्रा निर्धारत मानकों के अनुसार रखें जिसके लिए प्रत्येक उद्योग में वायु शिद्धकरण यन्त्र अवश्य लगाए जायें।
- ऐसी तकनीक इस्तेमाल करना जिससे धुएँ का अधिकतर भाग अवशोषित हो जाए और अवशिष्ट पदार्थ व गैसें अधिक मात्रा में वायु में न मिलने पाएं l
- वाहनों में ईंधन से निकलने वाले धुएँ पर नियंत्रण l
- घरों में धुऑं रहित ईंधनों का बढ़ावा देना चाहिये।
- जीवाश्म ईंधनों (पेट्रोलियम, कायेला), जो वायुमण्डल को प्रदूषित करते हैं, का प्रयोग कुछ कम करके सारै ऊजा, पवन ऊर्जा जैसी वैकल्पिक ऊर्जाओं का प्रयोग किया जा सकता है।
__________________________
Answered by
58
- वायु प्रदूषण रोकने ने में वृक्षों का सबसे बड़ा योगदान है।
- औद्योगिक इकाइयों को प्रयास करना चाहिए कि वायुमण्डल में फैलने वाली घातक गैसों की मात्रा निर्धारत मानकों के अनुसार रखें जिसके लिए प्रत्येक उद्योग में वायु शिद्धकरण यन्त्र अवश्य लगाए जायें।
- ऐसी तकनीक इस्तेमाल करना जिससे धुएँ का अधिकतर भाग अवशोषित हो जाए और अवशिष्ट पदार्थ व गैसें अधिक मात्रा में वायु में न मिलने पाएं l
- वाहनों में ईंधन से निकलने वाले धुएँ पर नियंत्रण l
- घरों में धुऑं रहित ईंधनों का बढ़ावा देना चाहिये।
- जीवाश्म ईंधनों (पेट्रोलियम, कायेला), जो वायुमण्डल को प्रदूषित करते हैं, का प्रयोग कुछ कम करके सारै ऊजा, पवन ऊर्जा जैसी वैकल्पिक ऊर्जाओं का प्रयोग किया जा सकता है।
__________________________
Similar questions
Political Science,
1 month ago
Social Sciences,
3 months ago
World Languages,
10 months ago
Economy,
10 months ago
Physics,
10 months ago