वायु प्रदूषण के ऊपर हिंदी में अनुच्छेद
Answers
वायु प्रदूषण आज पूरी दुनिया भर में एक अहम मुद्दा बन चुका है वायु प्रदूषण के कारण प्रत्येक देश इसके हानिकारक प्रभावों को झेल रहा है. आज दुनिया भर में सब लोग सिर्फ अपने उद्योग धंधों की तरफ दे रहे हैं वह इतने स्वार्थी हो गए हैं कि पर्यावरण की उनको जरा भी चिंता नहीं है.
वायु प्रदूषण के कारण हर साल लाखों लोगों की मृत्यु हो जाती है. वायु प्रदूषण के कारण कैंसर, दमा, हार्ट अटैक श्वसन संबंधी खतरनाक बीमारियां हो रही है.
यह भी पढ़ें – ध्वनि प्रदूषण पर निबंध – Noise Pollution Essay in Hindi
इसके कारण हमारे पृथ्वी की रक्षा करने वाली ओजोन परत का क्षरण हो रहा है जिसके कारण सूर्य की हानिकारक कितने हमारी पृथ्वी पर सीधी पड़ती है और कई बीमारियों को जन्म देती है.
वायु प्रदूषण के कारण आज जीव जंतुओं की कई प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर है. इसी के कारण आज मानव का जीवन काल भी कम हो गया है पहले मानव 100 साल तक जीवित रहता था लेकिन आजकल 70 वर्ष की अवधि भी पार करना मुश्किल हो रहा है.
वायु प्रदूषण उद्योग धंधे, मोटर वाहनों, ज्वालामुखी फटने इत्यादि के कारण बढ़ रहा है इसको कम करने के लिए हमें जल्द से जल्द पेड़ पौधे लगाने होंगे और ऊर्जा के लिए नए संसाधन ढूंढने होंगे जिनसे वायु प्रदूषण न के बराबर हो.
शायद कभी किसी ने सोचा भी ना होगा कि ये प्रकृति जो इस धरती पर जीवनदायिनी है, वहीं पर ऐसी स्थिति हो जायेगी कि खुली स्वच्छ हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो जायेगा.
वायु और जल दोनों प्रकृति वो अनमोल उपहार हैं, लिए धरती पर रहने वाले प्रत्येक प्राणी को उसका शुक्रगुजार होना चाहिए.
आज के समय में हालात ऐसे आ गए हैं कि जब में आने वाले 50 सालों बाद का नज़ारा देखने की कोशिश करता हूँ तो रूह सी काँप जाती है.
जो लोग आज प्रॉफिट और पावर के लिए लड़ रहे हैं, आने वाले समय में वही लोग शुद्ध हवा के लिए लड़ेंगे.
क्या समय आ गया है….हम फिर से व्ही आ गए, जहाँ से हमने शुरू किया था.
आधुनिकता तो सिर्फ मात्र एक दिखावा है, असलियत तो अब जाकर पता चली कि जिस प्रकृति का हम नाश कर रहे हैं, वो भी सिर्फ अपने स्वार्थ और लालच के लिए, उसका परिणाम बहुत ही भयंकर है.
वायु प्रदूषण
क्या ये कोई ऐसा शब्द है जिसको आप पहली बार सुन रहे हैं….शायद नहीं.
हमने प्रदूषण के कई रूपों के बारे में सूना होगा जैसे जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण आदि.
जब कोई अवांछनीय पदार्थ या गैस, वायु में मिलकर उसकी गुणवत्ता को हानि पहुंचाती है और उसको विषैला कर देती है, तो इसे वायु प्रदूषण कहते हैं.