Hindi, asked by garimaupadhyay2456, 1 year ago

व्युत्पत्ति की दृष्टि से संज्ञा के कितने भेद होते हैं

Answers

Answered by PraptiMishra01
8

❤❤your answer mate❤❤

sangya ke 5 bhed hai

1.jatiwachak sanghya

2.vyaktiwachak sanghya

3.bhavwachak sanghya

4.samuhwachak sanghya

5.dravyawachak sanghya

❤❤hope it's helpfulfor you mate❤❤ thank❤❤ you and if my answer is helping you so please mark me as brainlist ❤❤and follow me also ❤❤


Anonymous: i think your answer is wrong.
Answered by 15121115anil
14
व्युत्पत्ति (बनावट) के आधार पर संज्ञा के निम्नलिखित भेद हैं- रूढ़, यौगिक तथा योगरूढ़।

रूढ़

जो शब्द किन्हीं अन्य शब्दों के योग से न बने हों और किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हों तथा जिनके टुकड़ों का कोई अर्थ नहीं होता, वे रूढ़ कहलाते हैं। जैसे-कल, पर। इनमें क, ल, प, र का टुकड़े करने पर कुछ अर्थ नहीं हैं। अतः ये निरर्थक हैं।

यौगिक

जो शब्द कई सार्थक शब्दों के मेल से बने हों, वे यौगिक कहलाते हैं। जैसे-देवालय=देव+आलय, राजपुरुष=राज+पुरुष, हिमालय=हिम+आलय, देवदूत=देव+दूत आदि। ये सभी शब्द दो सार्थक शब्दों के मेल से बने हैं।

योगरूढ़

वे शब्द, जो यौगिक तो हैं, किन्तु सामान्य अर्थ को न प्रकट कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हैं, योगरूढ़ कहलाते हैं। जैसे-पंकज, दशानन आदि। पंकज=पंक+ज (कीचड़ में उत्पन्न होने वाला) सामान्य अर्थ में प्रचलित न होकर कमल के अर्थ में रूढ़ हो गया है। अतः पंकज शब्द योगरूढ़ है। इसी प्रकार दश (दस) आनन (मुख) वाला रावण के अर्थ में प्रसिद्ध है l


✌️✌️✌️✌️


Anonymous: great answer bro.
Anonymous: have you left the brainly??
Anonymous: why are you leaving?
Similar questions