Geography, asked by dhapodkar8965, 1 year ago

वायुदाब में अचानक आने वाली कमी निम्न में से किसका सूचक होती है ?
(A) तूफानी मौसम
(B) स्वच्छ मौसम
(C) वर्षा मौसम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by khushi769
5
वायुदाब में अचानक आने वाली कमी निम्न में से किसका सूचक होती है ?

(A) तूफानी मौसम,✔️✔️✔️

(B) स्वच्छ मौसम

(C) वर्षा मौसम

(D) इनमें से कोई नहीं
Answered by syed2020ashaels
0

वायुदाब में अचानक आने वाली कमी तूफानी मौसम की तरफ सूचक करती है।

Explanation:

  1. वायुदाब का तात्पर्य हैं हवा को निंयत्रित करने वाले कारक वायुताप बढ़ने पर वायु गर्म होकर फैलती है, जिससे वायुदाब घटता है।
  2. वायुमंडल में फैलकर वायु आसपास के क्षेत्रें में जाती हैं तो वहाँ का दाब बढ़ जाता हैं।
  3. वायुदाव के कम होने का कारण होता हैं –जब समुद्र के भीतर तापमान लगभग 27°C आस-पास होता है तब चक्रवात बनने की संभावना उत्पन्न होती है।
  4. यह समुद्र में एक निम्न दाब का क्षेत्र होता है तो उच्च दाब से पवन में निम्न दाब की ओर प्रवाहित होती है।

विकप्ल (A) तूफानी मौसम सही हैं।

Project code #SPJ3

Similar questions