Hindi, asked by kartikram808, 7 hours ago


व्यावसायिक पत्र की विशेषताओं पर प्रकाश डालिए तथा उदाहरण प्रस्तुत कीजिए।​

Answers

Answered by MAULIKSARASWAT
0

हे मित्र, यह रहा आपका उत्तर, आशा करता हूँ कि यह उत्तर तुम्हारी मदद करें और मेरे इस उत्तर को ब्रैन्लियस्ट करें

 

व्यावसायिक पत्र लेखन की रीति

संस्था के 'लेटर हैड' पर व्यापारिक संस्थान का नाम, पता, फोन, फैक्स आदि की संख्या छपी होती है, न हो तो आवश्यक रूप से टाइप करवा कर ही पत्र लिखना चाहिए। ... इसके बाद पत्र का मूल भाग होता है जिसमें सम्बन्धित विषय का स्पष्ट, किन्तु संक्षिप्त विवरण दिया जाता है। दांयी और 'भवदीय' शब्द लिखा जाता है।

शुक्रिया मेरे दोस्त, लेते हैं हम विदा आपसे

कृपया करके मेरे (Maulik Saraswat) को भी सब्सक्राइब कीजिये, मैं आपसे गुज़ारिश करता हूँ

Similar questions