Hindi, asked by laxmanc785, 1 year ago

व्यावसायिक सौदे कि कोई विसेस्ता बताइए।​

Answers

Answered by abhijitgupta2
6

Explanation:

व्यवसाय का अर्थ है कोई ऐसा कार्य करना जिससे जीवन में उन्नति हो सके और जीवन की सामाजिक, आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके और जीविकोपार्जन हो सके। जीवन के वे सभी कार्य जो हमारी आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किए जाते है वह व्यवसाय कहलाते हैं। देश, काल परिस्थिति के अनुसार रोजी-रोटी कमाने के लिए किसी देश में जो भौतिक तथा सामाजिक सुविधएं उपलब्ध् होती है वे मानव की, व्यवसायिक क्षेत्रा में स्थापित होने में सहायता करती हैं। अंग्रेजी में इसे Business कहा जाता है।

अंग्रेजी – हिन्दी शब्दकोष में Business का अर्थ है – व्यापार, कारोबार, व्यापारिक गतिवििध्यां, कार्य, पेशा आदि।

हिन्दी – अंग्रेजी शब्दकोष में – उपजीविका, उद्यम, व्यापार आदि

संस्कृत – हिन्दी शब्दकोष में – प्रयत्न, चेष्ठा, उद्योग, नौकरी, कृत्य, कर्म, क्रिया, व्यवहार आदि।

उक्त सभी शब्दों का अवलोकन करने के बाद हम यही कह सकते हैं कि व्यवसाय का अर्थ ऐसा कोई कार्य करना है जिससे समाज में रहते 3 हुए, जीवन की आवश्यकताओं को पूर्ण किया जा सके और साथ ही स्वयं के जीवन के लिए अर्थोपार्जन हो सके। इस तरह जो भी कार्य किया जाता है उस कार्य को करने में अर्थ लाभ होना व्यवसाय का मूल है।

hope it help you

click on BRAINLIST ANSWER

Answered by rakeshchauhan2572
0

Answer:

hello mhgcf. .......,

..

Similar questions