Hindi, asked by Anonymous, 1 month ago

व्यायाम का महत्त्व बताते हुए माँ-बेटे के बीच संवाद को लगभग 40 से 50 शब्दों में
लिखिए ।
the right answer will be mark as brainliest

Answers

Answered by Itzoriginal
1

व्यायाम के महत्व पर पिता पुत्र के बीच संवाद।

Explanation:

पुत्र: पिताजी आज मेरे हाथ पैर और कमर में बहुत खीचाव हो रहा है।

पिता: पर ऐसा क्यों पुत्र?

पुत्र: आज विद्यालय में हमें व्यायाम कराया गया था शायद यह खिंचाव उसी वजह से हो रहा है।

पिता: अच्छा यह तो बहुत अच्छी बात है बेटा कि तुम्हारे विद्यालय में तुम्हें व्यायाम कराया जा रहा है।

पुत्र: पर पिताजी मुझे बहुत दर्द भी हो रहा है।

पिता: बेटा व्यायाम का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है यदि तुम रोजाना व्यायाम करोगे तो तुम्हारा शरीर लचीला बनेगा और यह दर्द केवल एक या दो दिन तक ही रहेगा उसके बाद स्वयं ठीक हो जाएगा।

पुत्र: इसका मतलब आप यह कहना चाहते हैं कि हमें व्यायाम रोजाना करना चाहिए।

पिता: हां बेटा तुम एकदम सही समझे ।

पुत्र: पर पिताजी, जी व्यायाम का महत्व है क्या?

पिता: बेटा व्यायाम करने से हमारा शरीर लचीला बनता है और इसे करने से हम स्वस्थ रहते हैं।

पुत्र: ठीक है पिताजी मैं अब रोजाना व्यायाम करूंगा।

sirf पिता ke jagha माँ likh lena.

Similar questions