Science, asked by sandhyachauhan198986, 9 months ago

*वायुयान की आकृति समान होती है:*

1️⃣ पक्षी के
2️⃣ कुत्ते के
3️⃣ कार के
4️⃣ इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

1️⃣ पक्षी के

► वायुयान की आकृति पक्षी के समान होती है।

स्पष्टीकरण:

वायुयान की आकृति पक्षी के समान इसलिए बनाई जाती है, ताकि उस पर लगने वाला वायु का कम घर्षण बल लगे।

पक्षी के शरीर की संरचना इस प्रकार होती है, कि उसकी आगे नुकीली चोंच नुकीली होती है तथा सिर गोल होता है, जिससे उसे उड़ने में आसानी होती है उस पर वायु का कम दबाव पड़ता है और कम वायु का कम घर्षण बल लगता है।

वायुयान की आकृति भी पक्षी के समान बनाई जाती है और वायुयान का आगे का भाग नुकीला और गोल बनाया जाता है, जिससे वायु द्वारा उत्पन्न घर्षण बल कम लगे और वायुयान की गति प्रभावित ना हो।

किसी भी वस्तु पर, चाहे वो किसी भी माध्यम जैसे कि वायु या तरल, में विचरण करने पर उस पर वायु अथवा तरल द्वारा वस्तु की गति के सापेक्ष घर्षण बल लगता है, जिस कारण ऊर्जा क्षय भी होता है। वायुयान की आकृति इसी घर्षणबल को कम करने तथा ऊर्जा का क्षय कम करने के लिये इस पक्षी की आकृति के अनुसार बनाई जाती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by HEARTLESSBANDI
0

Explanation:

*वायुयान की आकृति समान होती है:*

*वायुयान की आकृति समान होती है:*1️⃣ पक्षी के

2️⃣ कुत्ते के

2️⃣ कुत्ते के3️⃣ कार के

2️⃣ कुत्ते के3️⃣ कार के4️⃣ इनमें से कोई नहीं

1️⃣ पक्षी के

Similar questions