Hindi, asked by kumardhannu141, 4 months ago

वायुयान के बारे में पांच वाक्य लिखिए​

Answers

Answered by piyushmishraaa11
39

Answer:

हवाई जहाज एक प्रकार का वायुयान होता है

, जो अपने पंखों के द्वारा गति मिलने पर हवा में उड़ता है।

यह कई आकार, वजन आदि में मिता है।

इसका मुख्य उपयोग वस्तुओं और लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने में किया जाता है।

इसके अलावा इसका उपयोग सेना, अनुसंधान कार्यों आदि में भी किया जाता है।

राइट बंधुओं ने वर्ष 1903 को एक हवाई जहाज बनाया था।[5

Answered by Rameshjangid
0

वायुयान या हवाई जहाज (एयरोप्लेन), या फिर ऐसे उड़न खटोला भी कहते हैं।

वायुयान पर पाँच वाक्य :-

  1. एरोप्लेन अपने पंखों के द्वारा गति मिलने पर हवा में उड़ता है।यह कई प्रकार के आकार भजन आदि में मिलता है इसका मुख्य उपयोग वस्तुओं और लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने में किया जाता है।
  2. इसका उपयोग सेना अनुसंधान कार्य आदि में भी बहुत किया जाता है।
  3. वायुयान का प्रारंभ 1911 में हुआ था । 1911 में इलाहाबाद से नैनी के लिए पहली व्यावसायिक उड़ान भरी गई ।
  4. इसे एक फ्रांसीसी पायलट मोनसेग्नूर पिगुएट ने लगभग 10 किमी की दूरी तय करने हेतु और हंबरबाइप्लेन पर 6500 मेल ले कर बनाया था। यह भारत में नागरिक उड्डयन की शुरुआत थी।
  5. वायुयान के उड़ने पर तब उनके पंखों में हवा का आंदोलन पंखों पर ऊपर की ओर बल बनाता है । इस स्थिति में पंखों की ऊपरी सतह पर बनाया गया एक कम दबाव पंख को ऊपर की ओर उड़ाता है । हवा हमेशा उच्च दबाव के क्षेत्र से कम दबाव वाले क्षेत्र की ओर बढ़ती है और इस प्रकार विमान ऊपर की ओर बढ़ता है।

For more questions

https://brainly.in/question/42507112

https://brainly.in/question/49573427

#SPJ3

Similar questions