Hindi, asked by shamimsultana2, 1 year ago

व्यक्तिगत या पारिवारिक पत्र लेखन - 1) अपने मित्र को उसकी दसवीं परीक्षा की तैयारी के बारे में बताना

Answers

Answered by poojarajput4605
1

vektighat ya parivarik

Answered by hemantsuts012
0

Answer:

Concept:

पत्र लेखन एक विशेष कला मनुष्य सामाजिक प्राणी है। वह अपने दुख-सुख दूसरों में बाँटना चाहता है। जब उसका कोई प्रिय व्यक्ति उसके पास होता है तब वह मौखिक रूप से अभिव्यक्त कर देता है परंतु जब वही व्यक्ति दूर होता है तब वह पत्रों के माध्यम से अपनी बातें कहता और उसकी बातें जान पाता है।

Find:

व्यक्तिगत या पारिवारिक पत्र लेखन

Given:

अपने मित्र को उसकी दसवीं परीक्षा की तैयारी के बारे में बताना

Explanation:

दिल्ली

08.07.2022

प्रिय मित्र मोहित,

नमस्कार ।

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ, और आशा करता हूँ कि तुम भी वहाँ सकुशल होगे । मैं यहाँ इनदिनों वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ । दस दिनों बाद परीक्षा शुरू होने जा रही है । आजकल घूमना फिरना तथा मित्रों से मुलाकात सभी बंद है । सभी विषयों को अच्छे से अध्ययन कर रहा हूँ, परंतु मुझे अंग्रेजी से डर लगता है ।मेरा गणित भी बहुत अच्छा नहीं है। फिर भी, इसमें पास कर जाने की पूरी उम्मीद है। इसलिए इस विषय की तैयारी में मुझे अधिक समय लगाना पड़ता है इसके अंकगणित को अधिक समय देता हूँ । मुझे बाद पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष भी अच्छे अंकों से पास हो जाऊँगा | तुम्हारी तैयारी कैसी है, अगले में पत्र में जरूर लिखना |

अपने माता-पिताजी को मेरा सादर प्रणाम ।

तुम्हारा मित्र श्याम

#SPJ2

Similar questions