Music, asked by ishwartomar31, 3 months ago

वैयक्तिक अध्ययन पद्धति क्या है ?​

Answers

Answered by kamakshinegi68
1

Answer:

वैयक्तिक अध्‍ययन अथवा एकल अध्‍ययन पद्धति किसी व्‍यक्ति संस्‍था अथवा समुदाय के सर्वांगीण अध्‍ययन की एक विशेष विधि हैा वास्‍तविकता यह है कि संचार शोध अथवा सामाजिक अनुसंधान के अंतर्गत केवल सांख्यिकीय और परिमाणात्‍मक प्रविधियों से ही अध्‍ययन करना पर्याप्‍त नहीं होता है, बल्कि अनेक तथ्‍य ऐसे होते है जिन्‍हें समझने के लिए गुणात्‍मक विधि द्वारा अध्‍ययन नितांत आवश्‍यक हो जाता है। संचार शोध में वैयक्तिक अध्‍ययन तब किए जाते है। जब शोध कर्ता को किसी घटना को समझने या उसकी वयाख्‍या करने में किया जाता है।

‘वैयक्तिक अध्‍ययन का केंद्र सामान्‍यत: कोई व्‍यक्ति या छोटा समूह होता है। वैयक्तिक अध्‍ययन में अध्‍ययन किए जाने वाले परिवर्तनीय तत्‍वों या घटनाओं की पहचान करने का अवसर मिलता है। वैयक्तिक अध्‍ययन में दस्‍तावेज,ऐतिहासिक कलाकृतियाँ, व्‍यवस्थित साक्षात्‍कार, सीधे प्रेक्षण और यहाँ तक कि पारम्‍परिक सर्वेक्षणों को भी शामिल किया जाता है।’1

समाज शास्‍त्र में वैयक्तिक अध्‍ययन का अनुप्रयोग सर्वप्रथम हरबर्ट स्‍पेन्‍सर ने किया था किन्‍तु व्‍यवस्थित तथा वैज्ञानिक रूप में इसका प्रयोग फ्रांस में परिवारों के आय-व्‍यय के अध्‍ययन के लिए चार्ल्‍स लीप्‍ले ने किया। हिली विलियम द्वारा बाल अपराधियों का अध्‍ययन करने के क्षेत्र मे यह पद्धति उपयोगी सिद्ध हुई।

Answered by MrWanderer
54

Hey there this is your answer...!!!

वैयक्तिक अध्‍ययन अथवा एकल अध्‍ययन पद्धति किसी व्‍यक्ति संस्‍था अथवा समुदाय के सर्वांगीण अध्‍ययन की एक विशेष विधि हैा वास्‍तविकता यह है कि संचार शोध अथवा सामाजिक अनुसंधान के अंतर्गत केवल सांख्यिकीय और परिमाणात्‍मक प्रविधियों से ही अध्‍ययन करना पर्याप्‍त नहीं होता है, बल्कि अनेक तथ्‍य ऐसे होते है जिन्‍हें समझने के लिए

hope this helps you...!!!

Similar questions