Hindi, asked by chintamanzade425, 1 day ago

व्यक्ति को हमेशा उपकारी वृति रखनी चाहिए​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ व्यक्ति को हमेशा उपकारी वृति रखनी चाहिए​...

➲ व्यक्ति को हमेशा उपकारी वृत्ति रखनी चाहिए। ‘मान जा मेरे मन’ में लेखक का अपने मन से द्वंद और संवाद चलता रहता था। एक बार रात को लेखक और उसके मन के बीच बहस हो गई और लेखक की एक बात पर नाराज होकर लेखक का मन को कहता है कि व्यक्ति को हमेशा उपकारी वृत्ति रखनी चाहिए।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions