Hindi, asked by nakulhooda, 16 days ago

व्यक्ति के जीवन में परिवार का क्या महत्व होता है ? हरिहर काका के परिवार ने उनके साथ कैसा व्यवद्यर किया है वे गुंगेपन के शिकार हो ग‌‌‌‌ए ?​

Answers

Answered by skspsk25
5

Answer:

व्यक्ति का परिवार उसका छोटा संसार होता है। हम अपने जीवन में जो कुछ भी प्राप्त कर पाते हैं, वह परिवार के सहयोग और समर्थन स्वरूप ही प्राप्त कर पाते हैं। हमारे पालन-पोषण को हमारा परिवार अपनी पहली प्राथमिकता समझता है और जब तक हम सक्षम नहीं हो जाते हमारी सभी जरूरतों की पूर्ति निःस्वार्थ भाव से करता है।

Answered by sujata958226
2

Explanation:

किसी व्यक्ति का परिवार ही उसका संसार होता है ,हमें अपने जीवन में जो कुछ भी प्राप्त होता हैं वह हमारे परिवार के सहयोग के कारण ही हो पाता है।

हरिहर काका के परिवार उनके साथ बहुत ही बुरा व्यवहार करता था। जमीन के लालच में आकर उन्होंने हरिहर काका को जान से मारने तक की भी कोशिश की खुद हरिहर काका के भाई ही धन के लालच में आकर उनके जान के दुश्मन बन गए।

Similar questions