Hindi, asked by suryasingh2004, 10 months ago

व्यक्ती की मानसिकता एवं खत्म होती ईमानदारी पर निबंध​ 300 से 400 शब्द।

Answers

Answered by PravinRatta
1

व्यक्ति की मानसिकता एवं खत्म होती इमानदारी

यह बात सही है कि अब जैसे जैसे वक्त में बदलाव आया है वैसे ही व्यक्ति में भी बदलाव आया है। समय के साथ जर जगह परिवर्तन देखने को मिला है।

पहले को तुलना में अब हर व्यक्ति की मानसिकता नए युग की तरह है। सब अब आगे बढ़ने के बारे में सोचते हैं। नए दौर में कैसे खुद को आगे रखे इसी मानसिकता के साथ लोग रहते हैं।

दूसरा सबसे बड़ा परिवर्तन यह आया है कि अब लोगों में ईमानदारी खत्म होता हुआ दिख रहा है। जैसे पहले के लोग जितना ईमानदार होते थे, दूसरों के हित का भी सोचते हैं वो अब नहीं दिखता है।

अब लोगों के में मन में छल कपट, द्वेष आदि भरा हुआ है। लोग किसी और को आगे नहीं देखना चाहते हैं। पैसे के लिए ईमानदारी का रास्ता भी लोग भूलने लगे हैं।

Similar questions