व्यक्ति की पहचान असकी पोशाक से होती है। इस विषय पर कक्षा में परिचर्चा कीजिए
Answers
यह शीर्षक बिल्कुल गलत है कभी भी व्यक्ति की पोशाक उसके कपड़ों से नहीं होती कपड़े तो सिर्फ हमें सर्दी गर्मी और शरीर देखने के लिए होते हैं परंतु समाज में यह रीत बना दी है कि कपड़ों द्वारा ही किसी व्यक्ति के बारे में पता लगता है जैसे कि अगर कोई व्यक्ति बहुत अच्छे कपड़े में हो तो हम उसके बारे में बहुत अच्छी अच्छी सोच बना लेते हैं और उसे अमीर समझने लगते हैं और उसकी तरफ अगर कोई फटे पुराने कपड़े में हो तो हम उस व्यक्ति को अच्छा नहीं समझते जो बिल्कुल गलत सोच है कभी भी कोई भी व्यक्ति उसके कपड़ों से नहीं पहचाना जाता उसकी मेहनत कार्य से पहचाना जाता है।भगवान भी यह कहते हैं कि कपड़े कभी भी किसी का विषय नहीं लिखते उसकी मेहनत व्यक्ति की मेहनत उसका भविष्य लिखती है ना कि कपड़े इसलिए कभी भी कपड़ों पर ध्यान ना दे बस अब लगातार मेहनत करते रहे और अच्छे फल प्राप्त करें।