व्यक्ति की पहचान नाम से नहीं गुणों से होती है इस पर अपने विचार लिखिए
Answers
Answered by
16
Answer:
यह कहना अनुचित होगा, कि व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों या पोशाक से होती। → मनुष्य के अच्छे कार्य, ही मनुष्य की अमूल्य पहचान है। → मनुष्य के गुण ही उसे जीवन में सफलता दिलाते है। → व्यक्ति कितने ही अच्छे पोशाक क्यों न पहन ले , परंतु उसकी असल पहचान उसके विचार है, जिससे उसे समाज में सम्मान मिलता है
Explanation:
hope it helps you
Answered by
12
Answer:
कबीर ने स्वर्ण कलश और सुरा (शराब) के माध्यम से अपनी बात स्पष्ट की है। जिस प्रकार सोने के कलश में शराब भर देने से शराब का महत्व बढ़ नहीं जाता तथा उसकी प्रकृति नहीं बदलती। उसी प्रकार श्रेष्ठ कुल में जन्म लेने मात्र से किसी भी व्यक्ति का गुण निर्धारित नहीं किया जा सकता।
Similar questions