.'व्यक्ति की पहचान उसकी पोशाक होति है |' इस विषय पर चचाा करिे हुए दो छात्रों के बीच के संवाद को लिखे ।
Answers
Answer:
राम = कैसे हो ,श्याम।
श्याम=मै अच्छा हूं तुम बताओ बहुत दिन बाद दिखे हो।
राम=मै भी सकुशल हूं।मैंने सुना तुम्हे एक अच्छे कार्यक्रम म सम्मिलित होने का निमंत्रण मिला है,और वो कार्यक्रम आज ही है।
श्याम= हा राम ,तुम्हे बिल्कुल सही सुना,आज मेरा निमंत्रण था एक बहुत बड़े कार्यक्रम में जहा मुझे संगीत को प्रस्तुत करने के लिए आमन्त्रित किया गया था,लेकिन मै नहीं गया.....
राम=क्यों?
श्याम=क्योंकि मेरे पास अच्छे कपडे नहीं है।वह सारे लोग अच्छे और महंगे कपडे पहनकर आएंगे ,और मै पुराने और फटे कपड़ों में वहां कैसे जाता।।
राम=देखो श्याम,कपडे से व्यक्ति की पहचान नहीं की जा सकती है ,क्योंकि अगर ऐसा होता तो सारे नेता जो सफेदपोश है वो महान होते एवम् सच्चे होते।
देखो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ,तुम अपने मन से ये बात निकाल दो।
श्याम=धन्यवाद राम,तुमने मेरी आंखे खोल दी।
Explanation: