Hindi, asked by shreyaminchu123, 9 months ago

व्यक्ति की पहचान उसके पोशाक से ही होते हैं ।उसको स्पष्ठ किजिए​

Answers

Answered by chauhanaditi
1

Answer:

आज के समय में यह बात सही है कि व्यक्ति की पहचान उसकी पोशाक से होती है। पोशाक के आधार पर हम मनुष्य का मुल्यांकन करते हैं कि यह किस व्यवसाय, धर्म या जाति से संबंधी होगा। ... कोट-पैंट पहना व्यक्ति सभ्य और किसी कंपनी में उच्चपद पर कार्यरत व्यक्ति की पहचान मानी जाती है।

आपकी साहिता करके आछा लगा

धन्यवाद

Answered by sonkarrekha652
0

Answer:

आज के समय में यह बात सही है कि व्यक्ति की पहचान उसकी पोशाक से होती है। पोशाक के आधार पर हम मनुष्य का मुल्यांकन करते हैं कि यह किस व्यवसाय, धर्म या जाति से संबंधी होगा। जैसे- यदि कोई व्यक्ति खादी का कुर्ता-पैजामा, सर पर नेताओं वाली टोपी पहने रखता है तो यह निश्चय करना आसान होता है कि यह कोई नेता है या कोई समाज सेवक क्योंकि यह उनकी पहचान बनकर रह गया है। कोट-पैंट पहना व्यक्ति सभ्य और किसी कंपनी में उच्चपद पर कार्यरत व्यक्ति की पहचान मानी जाती है। इस आधार पर हम कह सकते हैं कि पोशाक से व्यक्ति की पहचान होती है।

Similar questions