Hindi, asked by ishmeetk6177, 2 months ago

व्यक्ति और अधिकारी के बीच आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए संवाद लिखें​

Answers

Answered by Sangam23109
5

ग्राहक – नमस्कार सर कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहता हूं।

अधिकारी – नमस्कार जी पूछिए

ग्राहक – आधार कार्ड में मुझे अपना निवास स्थान का पता परिवर्तन कराना है।

अधिकारी – उसके लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा।

ग्राहक – और कुछ की आवश्यकता तो नहीं ?

अधिकारी – वर्तमान स्थान का निवास प्रमाण पत्र देना होगा।

ग्राहक – निवास प्रमाण पत्र में क्या मान्य है ?

अधिकारी – बिजली का बिल ,फोन का बिल , घर का टैक्स आदि मान्य है।

ग्राहक – वोटर आईडी कार्ड भी मान्य होगा ?

अधिकारी – निवास स्थान के केस में यह मान्य नहीं है।

ग्राहक – इसके लिए बायोमेट्रिक की भी आवश्यकता है ?

अधिकारी – हां बायोमेट्रिक और आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की भी आवश्यकता होगी।

ग्राहक – जी धन्यवाद कार्यालय का समय क्या है या और बता दीजिए

अधिकारी – प्रातः 10:00 से सायं 5:00 बजे तक का समय ग्राहकों के लिए है।

ग्राहक – धन्यवाद सर।

Explanation:

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST

Similar questions