व्यक्ति से
EXERCISE 43
एक दिन गौतम बुद्ध बाजार को जा रहे थे । उन्होंने कुछ व्यक्तियों को देखा । वे सब चिन्तित थे । गौतम बुद्ध ने उनमें से एक
पूछा, “तुम कहाँ से आ रहे हो और इतने परेशान क्यों हो ?" उस व्यक्ति ने उत्तर दिया, “ओ साधु ! हम राजा के महल
से आ रहे हैं । हम एक डाकू की शिकायत करने गये थे।" यह सुनकर गौतम बुद्ध ने कहा, “मुझे उस डकू के विषय में और
अधिक बताओ ।' तब उस व्यक्ति ने कहा, "वह डाकू बड़ा भयंकर है । वह चीते से भी अधिक ताकतवर है । उसने बहुत-से
व्यक्तियों को मार डाला है । राजा की सेना भी उसका सामना नहीं कर सकती है । उसका नाम अंगुलिमाल है।'' यह सुनकर
गौतम बुद्ध उस जंगल की ओर चल दिये जहाँ अंगुलिमाल रहता था।
Aid: चिन्तित - worried; परेशान - –
troubled: साध- hermit:/शिकायत करना- to complain: विषय में
Answers
Answered by
0
Answer:
जंगल मे जाते जाते बुद्ध को अंगुलीमाल मिला,
अंगुलीमाल ने उनको डराया पर वो डरे नही,
तब उंहोने अंगुलीमाल को बोला झाड की पत्ती तोडो,
उसने तोडी,
फिर बुद्ध ने कहा "अब इन पत्ती को फिर झाड पर लगाकर दिखाव"
तब वो कर नही पाया,
तो बुद्ध ने उसे सिखाया की
तुम मनुष्य को मारते हो ये गलत है
Similar questions