Hindi, asked by dhamic6884, 5 hours ago

'व्यक्तित्व का आईना होती है वेशभूषा' विषय पर अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by himanshuckt07
4

Explanation:

हमारी सफलता में एक सशक्त व्यक्तित्व का बड़ा योगदान होता है। सवाल यह है कि व्यक्तित्व कैसा हो कि दूसरों पर सकारात्मक प्रभाव डाले। व्यक्तित्व का एक बड़ा हिस्सा आपका पहनावा, वेशभूषा और हाव भाव हैं। किसी अनौपचारिक समारोह या पार्टी में आप 3-पीस सूट पहन कर जायेंगे तो नमूने लगेंगे और नमूने के साथ कोई भी सहज महसूस नहीं करेगा। इसी प्रकार किसी आधिकारिक मीटिंग में रंग-बिरंगी टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनकर जायेंगे तो भी नमूने लगेंगे।

वेशभूषा के बारे में कुछ बुनियादी बातों का ध्यान रखें और फिर ज्यादा न सोचें। कपड़ों का महत्त्व बहुत है, पर एक सीमा से अधिक नहीं। जो कुछ भी पहना हो, अपनी ऊर्जा, अपने आत्मविश्वास और अपने चार्म को हमेशा अपने साथ रखें।

Answered by rushantbangotra
5

Answer:

हमारी सफलता में एक सशक्त व्यक्तित्व का बड़ा योगदान होता है। सवाल यह है कि व्यक्तित्व कैसा हो कि दूसरों पर सकारात्मक प्रभाव डाले। व्यक्तित्व का एक बड़ा हिस्सा आपका पहनावा, वेशभूषा और हाव भाव हैं। किसी अनौपचारिक समारोह या पार्टी में आप 3-पीस सूट पहन कर जायेंगे तो नमूने लगेंगे और नमूने के साथ कोई भी सहज महसूस नहीं करेगा। इसी प्रकार किसी आधिकारिक मीटिंग में रंग-बिरंगी टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनकर जायेंगे तो भी नमूने लगेंगे।

वेशभूषा के बारे में कुछ बुनियादी बातों का ध्यान रखें : और फिर ज्यादा न सोचें। कपड़ों का महत्त्व बहुत है, पर एक सीमा से अधिक नहीं। जो कुछ भी पहना हो, अपनी ऊर्जा, अपने आत्मविश्वास और अपने चार्म को हमेशा अपने साथ रखें।

Similar questions