Hindi, asked by avilesh4081, 5 months ago

व्यक्ति द्वारा स्वयं के लिए प्रयुक्त सर्वनाम क्या कहलाता है?​

Answers

Answered by vimalmaurya0011
0

Explanation:

पुरुषवाचक सर्वनाम

(i) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम: वे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग बोलने वाला व्यक्ति अपने लिए करता है। जैसे - मैं, हम, मेरा, हमारा। (ii) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम: वे सर्वनाम शब्द, जो सुनने वाले के लिए प्रयुक्त किये जाते हैं। जैसे - तू, तुझे, तेरा, आप, आपको।

Answered by Anonymous
68

Answer:

निजवाचक सर्वनाम' का रूप 'आप' है। लेकिन पुरुषवाचक के अन्यपुरुषवाले 'आप' से इसका प्रयोग बिलकुल अलग है। यह कर्ता का बोधक है, पर स्वयं कर्ता का काम नहीं करता। पुरुषवाचक 'आप' बहुवचन में आदर के लिए प्रयुक्त होता है।

hope this helps you ☺️✌

Similar questions