व्यक्तियों और शासकों के लिए अलग नैतिकता में विभाजन किसने किया है ?
a. Hobbs ( हाब्स )
b . Green ( ग्रीन )
c . Machiavelli ( मैकियावेली )
d . Alton mayo ( एल्टनमेयो )
Answers
Answered by
0
सही विकल्प है...
➲ c . Machiavelli (मैकियावेली)
व्याख्या :
⏩ ‘मैकियावेली’ ने व्यक्तियों और शासकों के लिए अलग-अलग नैतिकता का विभाजन किया है।
नैतिकता के संदर्भ में मैकियावेली ने एक अलग दृष्टिकोण अपनाया था। उसने नैतिकता का अर्थ लाभदायकता से लिया। मैकियावेली के अनुसार यदि कोई भी कार्य या वस्तु यदि राष्ट्र के लिए लाभदायक और उपयोगी है तो उसे नैतिक मानना चाहिए। उसने इस संदर्भ में राजा यानि शासक को असीमित अधिकार प्रदान करते हुए कहा है कि राजा को अपने लक्ष्य के प्राप्ति के लिये अपनाया कोई भी कार्य नैतिक होगा।
इसके विपरीत सामान्य व्यक्ति के लिये मैकियावेली ने वही कार्य अनैतिक माना है। इस तरह मैकियावेली शासक और व्यक्ति के लिये समान कार्य के लिए अलग-अलग नैतिकता का विभाजन किया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions