Hindi, asked by gatiyalap8351, 6 months ago

व्यर्थ धरहु धनु बान कुठारा' किसे कहा गया है? लक्ष्परशुराम राम विश्वामित्र

Answers

Answered by shishir303
0

¿ व्यर्थ धरहु धनु बान कुठारा' किसे कहा गया है?

व्यर्थ धरहु धनु बान कुठारा' यह पंक्तियां लक्ष्मण ने परशुराम से कहीं हैं।

✎... जब सीता स्वयंवर में शिवजी का धनुष टूटने पर परशुराम वहाँ आ जाते हैं, तो उनका लक्ष्मण से वाद-विवाद हो जाता है। लक्ष्मण के साथ वाद-विवाद में वे लक्ष्मण को कठोर स्वर में चेतावनी देते हैं।  तो लक्ष्मण ने भी उनकी चेतावनी वाली कठोर बातों का प्रतिउत्तर कठोरता से देते हुए व्यंग्य करते हुए कहते हैं, कि आपकी तो वाणी ही करोड़ों वज्रों के समान है। फिर यह आप यह धनुष बाण और कुठार यानि फरसा व्यर्थ ही धारण करते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼  

लक्ष्मण ने परशुराम से यह क्यों कहा कि उन्हें गाली देना शोभा नहीं देता।

https://brainly.in/question/22438663

बार-बार कुदार दिखा कर आप मुझे उड़ाना चाहते हैं किसने किससे कहा  

https://brainly.in/question/35444307  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by ns177410
0

Answer:

Parsuram ko kaha gaya hai

Similar questions