Hindi, asked by gzdbbxhf, 6 months ago

व्यथित शब्द कैसा है ?
संज्ञा ,सर्वनाम ,विशेषण, समुच्चयबोधक ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

व्यथित शब्द कैसा है?

इसका सही जवाब है :

विशेषण

स्पष्टीकरण:

व्यथित शब्द विशेषण है |

विशेषण  : जिस शब्द से किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता का बोध होता हो उसे विशेषण कहते हैं। विशेषण में किसी विशेष्य शब्द को लगाकर उस शब्द को विशेषण बनाया जा सकता है। यह विशेषता रुप ,गुण , स्वभाव , संख्या , आकार आदि से संबंधित हो सकती है |  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/5811235

अहिंसा और साहस का विशेषण शब्द बनाइए

Answered by anshu24497
1

व्यथित शब्द कैसा है ?

( क ) संज्ञा □

( ख ) सर्वनाम □

( ग ) विशेषण □

( घ ) समुच्चयबोधक □

इसका सही उत्तर है :

विशेषण {\large{\boxed{\red{\checkmark}}}}

स्पष्टीकरण :

व्यथित शब्द विशेषण है।

विशेषण किसे कहते है ?

जिस शब्द से किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता का बोध होता हो उसे विशेषण कहते हैं। विशेषण में किसी विशेष्य शब्द को लगाकर उस शब्द को विशेषण बनाया जा सकता है। यह विशेषता रुप, गुण, स्वभाव, संख्या, आकार आदि से संबंधित हो सकती है।

________________________________________

Similar questions