Math, asked by SURYAKANTADHAL, 4 months ago

व्यवहारिक पत्र लिखन please give
right ✅ answer ​​

Answers

Answered by Anonymous
1

Explanation:

पत्र-लेखन (Letter-writing) की परिभाषा

लिखित रूप में अपने मन के भावों एवं विचारों को प्रकट करने का माध्यम 'पत्र' हैं। 'पत्र' का शाब्दिक अर्थ हैं, 'ऐसा कागज जिस पर कोई बात लिखी अथवा छपी हो'। पत्र के द्वारा व्यक्ति अपनी बातों को दूसरों तक लिखकर पहुँचाता हैं। हम पत्र को अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम भी कह सकते हैं। व्यक्ति जिन बातों को जुबां से अथवा मौखिक रूप से कहने में संकोच करता हैं, हिचकिचाता हैं; उन सभी बातों को वह पत्र के माध्यम से लिखित रूप में खुलकर अभिव्यक्त करता हैं।

दूर रहने वाले अपने सबन्धियों अथवा मित्रों की कुशलता जानने के लिए तथा अपनी कुशलता का समाचार देने के लिए पत्र एक साधन है। इसके अतिरिक्त्त अन्य कार्यों के लिए भी पत्र लिखे जाते है।

आजकल हमारे पास बातचीत करने, हाल-चाल जानने के अनेक आधुनिक साधन उपलब्ध हैं ; जैसे- टेलीफोन, मोबाइल फोन, ई-मेल, फैक्स आदि। प्रश्न यह उठता है कि फिर भी पत्र-लेखन सीखना क्यों आवश्यक है ? पत्र लिखना महत्त्वपूर्ण ही नहीं, अपितु अत्यंत आवश्यक है, कैसे? जब आप विद्यालय नहीं जा पाते, तब अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र लिखना पड़ता है। सरकारी व निजी संस्थाओं के अधिकारियों को अपनी समस्याओं आदि की जानकारी देने के लिए पत्र लिखना पड़ता है। फोन आदि पर बातचीत अस्थायी होती है। इसके विपरीत लिखित दस्तावेज स्थायी रूप ले लेता है।

Answered by SuvadipSingha
0

Step-by-step explanation:

उदाहरण - व्यावसायिक पत्र

लेटर हेड

ट्यूटोरियलपॉईंट प्राइवेट लिमिटेड।

पता - 388 -ए, रोड नं 22

जुब्ली हिल्स, हैदराबाद, तेलंगाना

500033, फोन: 91 40 23542835

दिनांक- 23/04/2015

सेवा में

प्रबंधक

हास्ता ला विस्टा केफ प्राइवेट लिमिटेड

पता- 318-डब्ल्यू, रोड नं. 12

जुब्ली हिल्स, हैदराबाद, तेलंगाना

500033, फोन: 91 40 23542836

प्रिय श्री

Ref ID:< IBDFC172187323: कन्फर्मेशन कॉल>

विषय:< इंटीरियर डकोर पर चर्चा करने के लिए अपॉइंटमेंट>

ट्यूटोरियलपॉईंट की तरफ से शुभकामनाएँ

हम हैदराबाद में स्थित एक शैक्षणिक संंस्था हैं। हमारी कंपनी ऑनलाइन प्रशिक्षण की बहुत तेजी से प्रगति करनेवाली कंपनियों में से एक है। हमारी एक सहयोगी कंपनी ने आपकी कम्पनी के बारे में बताया और उसने आपके काम की काफी सराहना भी की।

हम अपने कार्यालय परिसर की इन्टीरीअर डेकरेशन (आंतरिक सजावट) कराने के लिये आपकी सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। हम आपके प्रतिनिधियों से मिलकर और विवरणों पर चर्चा करना चाहते हैं। इसलिए कृपया हमें मीटींग के लिए एक तारीख और समय बताएं।

आशा है कि आपका उत्तर हमें जल्द प्राप्त होगा। आपका दिन शुभ हो।

सस्नेह

(हस्ताक्षर)

विनीत नंदा

लीड, लर्निंग एंड डैवलपमेंट

सॉफ्ट स्किल्स, ट्यूटोरियलपॉईंट प्राइवेट लिमिटेड।

Similar questions