Hindi, asked by Aliahaza, 1 year ago

व्यवहारवाद के अर्थ को राबर्ट ए. डहल ने किस प्रकार विश्लेषित किया है?

5 marker question

Answers

Answered by Anonymous
0

व्यवहारवाद के अर्थ को राबर्ट ए. डहल ने किस प्रकार विश्लेषित किया है?

\huge\bold{\boxed{\mathtt{\red{Answer}}}}

यह राजनीति विज्ञान के अन्तर्गत एक विरोध आन्दोलन है, जिससे ऐसे अनेक राजनीति वैज्ञानिक विशेषकर अमरीकी सम्बद्ध हैं, जो परम्परागत राजनीति विज्ञान से असन्तुष्ट हैं।

यह परम्परागत राजनीति विज्ञान के विभिन्न उपागमों, यथा-ऐतिहासिक, दार्शनिक, विवरणात्मक एवं संस्थात्मक आदि के विरुद्ध एक प्रतिक्रिया है।

व्यवहारवादी वैज्ञानिकों का मत है कि कुछ नवीन पद्धतियों एवं उपागमों का विकास किया जा सकता है।

यह एक ऐसा आन्दोलन है जिसका उद्देश्य राजनीतिक विज्ञान अध्ययन को आधुनिक मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र में विकसित सिद्धान्तों, पद्धतियों, खोजों एवं दृष्टिकोण के निकट सम्पर्क में लाना है।

यह आनुभविक तथ्यों को अधिक वैज्ञानिक बनाने का प्रयत्न है।

व्यवहारवाद का उद्देश्य प्रशासन सम्बन्धी समस्त घटनाओं को मानव के एक ऐसे व्यवहार के रूप में प्रस्तुत करना है, जिसका प्रेक्षण कर लिया गया हो और जिसका प्रेक्षण किया जा सकता हो ।

Answered by Anonymous
1

Explanation:

यह राजनीति विज्ञान के अन्तर्गत एक विरोध आन्दोलन है, जिससे ऐसे अनेक राजनीति वैज्ञानिक विशेषकर अमरीकी सम्बद्ध हैं, जो परम्परागत राजनीति विज्ञान से असन्तुष्ट हैं।

यह परम्परागत राजनीति विज्ञान के विभिन्न उपागमों, यथा-ऐतिहासिक, दार्शनिक, विवरणात्मक एवं संस्थात्मक आदि के विरुद्ध एक प्रतिक्रिया है।

व्यवहारवादी वैज्ञानिकों का मत है कि कुछ नवीन पद्धतियों एवं उपागमों का विकास किया जा सकता है।

यह एक ऐसा आन्दोलन है जिसका उद्देश्य राजनीतिक विज्ञान अध्ययन को आधुनिक मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र में विकसित सिद्धान्तों, पद्धतियों, खोजों एवं दृष्टिकोण के निकट सम्पर्क में लाना है।

यह आनुभविक तथ्यों को अधिक वैज्ञानिक बनाने का प्रयत्न है।

व्यवहारवाद का उद्देश्य प्रशासन सम्बन्धी समस्त घटनाओं को मानव के एक ऐसे व्यवहार के रूप में प्रस्तुत करना है, जिसका प्रेक्षण कर लिया गया हो और जिसका प्रेक्षण किया जा सकता हो ।

Similar questions