Hindi, asked by Haliawaz, 10 months ago

व्यवहारवाद की सीमाओं एवं उपलब्धियों को गिनाइए।

Answers

Answered by Anonymous
1

व्यवहारवाद की सीमाओं एवं उपलब्धियों को गिनाइए।

\huge\bold{\boxed{\mathtt{\red{Answer}}}}

व्यवहारवाद की सीमाएँ – व्यवहारवाद की सीमाएँ निम्नलिखित हैं:

अत्यधिक शब्दाडम्बर

तकनीक एवं पद्धतियों पर अनुचित बल

मूल्य निरपेक्ष अध्ययन सम्भव नहीं

राजनीतिक व्यवहार की गलत धारणा

अत्यधिक खर्चीली पद्धति

राज़नीति विज्ञान के स्वतन्त्र अस्तित्व को खतरा

सुनिश्चित सिद्धान्त एवं भविष्यवाणी असम्भव,

कथन व आचरण में विरोध,

अध्ययन हेतु अन्य पद्धतियों की अनुचित उपेक्षा,

राजनीतिक व्यवहार का मापन सम्भव नहीं,

सूक्ष्म अध्ययन के परिणामों को वृहद् स्तर पर लागू करना कठिन कार्य,

नीति-निर्माण में सहायता देने में असमर्थ।

व्यवहारवाद की उपलब्धियाँ:

व्यवहारवाद की प्रमुख उपलब्धियाँ निम्नलिखित हैं:

नवीन राजनीति विज्ञान की स्थापना,

राजनीति विज्ञान को वैज्ञानिकता प्रदान करना,

राजनीति विज्ञान के लक्ष्य, विषय क्षेत्र, स्वरूप एवं अध्ययन पद्धति में व्यापक परिवर्तन,

अन्तर-अनुशासनात्मक दृष्टिकोण की स्थापना,

राजनीति विज्ञान के अध्ययन को यथार्थवादी बनाना,

मानव व्यवहार को केन्द्रीय भूमिका प्रदान करना,

वैकल्पिक धारणाएँ प्रदान करना।

Similar questions